Panna में किसानों पर दोहरी मार! कर्ज जमा करने के बैंक ने जारी किया फरमान, 28 मार्च तक की दी मोहलत
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना मेंं बीते 4 दिनों से पानी और ओलावृष्टि का प्रकोप जिले के किसान झेल रहें है. किसानों की माली हालत दयनीय हो चली है. ऐसे में मप्र सरकार किसानों के साथ खड़े होने का दावा कर रही है. लेकिन पन्ना जिले के सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक विज्ञप्ति जारी कर किसानों के माथे पर चिंता की लकीर बढ़ा दी है. बता दें की बैंक द्वारा विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि 28 मार्च 2023 तक पन्ना जिले के किसान अपने अपने कर्ज को जमा कर दें. जमा करने के बाद नया कर्ज किसान ले पाएंगे. लेकिन ऐसे में जब कई किसान प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है तब वह कैसे कर्ज को भर पाएगा, इस बात का ध्यान भी नहीं रखा गया. जिला सहकारी बैंक पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मानवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि ''जिले के 7 हजार से अधिक किसान 18 करोड़ 35 लाख की राशि का कर्ज लिए हुए हैं''. जब प्रबंधक से पूछा गया कि ओला और बारिश से किसानों की हालत खराब है, ऐसे में वसूली जायज है क्या? इस पर प्रबंधक का कहना है कि ''ओला, बारिश का सर्वे प्रशासन कर रहा है. यदि किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ चाहिए तो 28 मार्च तक अपना कर्ज जमा कर दें और उसके बाद 1 अप्रैल से नया कर्ज ले लें''.