Panna Accident News: ब्रेक फेल, सीमेंट से भरा ट्रक पहाड़ी से टकराया, चालक की घटनास्थल पर मौत, क्लीनर गंभीर घायल - एमपी हिंदी न्यूज
पन्ना। अमानगंज घाटी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से ट्रक टकरा गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर शेख कल्लू (उम्र 50 वर्ष) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और क्लीनर राजेश नामदेव ने किसी तरह ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि उसे भी गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि चालक एसीसी सीमेंट फैक्ट्री कैमोर से ट्रक में सीमेंट लोड करके सटई जिला छतरपुर लेकर जा रहे था. तभी पन्ना घाटी में ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया. ट्रक की गति तेज होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया. हादसे में ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और ट्रक क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया है. क्लीनर को जैसे ही होश आया तुरंत हंड्रेड डायल पुलिस को हादसे की जानकारी दी. जानकारी लगने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जेसीबी मशीन से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.