पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की हिंदू राष्ट्र के लिए संविधान संशोधन की वकालत, कहा- राम की यात्रा में पत्थर फेंकने वालों... - पुणे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 21, 2023, 8:29 AM IST
Dhirendra Shastri statement on Hindu Rashtra: पुणे/ भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "हमारे पूर्वजों ने संविधान को माना, हम भी उस संविधान को मानते हैं और उसी संविधान को 125 बार संशोधित किया जा चुका है, तो एक बार फिर क्यों नहीं हो सकता. हिंदू राष्ट्र लोगों के मन में होना चाहिए." बागेश्वर महाराज ने विश्वास व्यक्त किया कि जब यह मन में होगा तो संविधान में भी होगा. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बातें पुणे में जगदीश मुलिक फाउंडेशन द्वारा श्री हनुमान कथा एवं महादिव्य दरबार के आयोजन से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
जब बागेश्वर महाराज से पूछा गया कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र होगा तो विभिन्न धर्मों के लोगों को कहां जाना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि " अन्य धर्मों के लोगों को कहीं भी भागने की जरूरत नहीं है. रामराज्य से मुसलमानों और ईसाइयों को भागने की जरूरत नहीं है. रामराज्य में सभी एक साथ रहते हैं और यही वे समझना चाहते हैं. राम राज्य का मतलब सामाजिक सद्भाव है और हिंदू राष्ट्र का मतलब है कि आप हमारे राम की यात्रा में पत्थर नहीं फेंक सकते अगर ये कोई करते तो उसके लिए मुश्किल होगी."