ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

video thumbnail
रेत पर बैठकर पागल बाबा कर रहे है सूर्य साधना

ETV Bharat / videos

चिलचिलाती धूप में गर्म रेत पर बैठकर पागल बाबा कर रहे है सूर्य साधना - Surya Sadhana sitting on the hot sand

author img

By

Published : May 26, 2023, 9:15 PM IST

सीहोर। चिलचिलाती धूप में 45 डिग्री तापमान में जहां एक ओर आम इंसान इस भीषण गर्मी में कूलर और एसी का सहारा ले रहा है वहीं दूसरी ओर सीहोर से 11 किलोमीटर दूर ग्राम टिटौरा में पागल बाबा के नाम से मशहूर हठ योगी इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रेत के ढेर पर नंगे बदन बैठकर सूर्य साधना कर रहे हैं. पागल बाबा विगत एक सप्ताह से प्रतिदिन इसी प्रकार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक सूर्य साधना कर रहे हैं. पूछने पर बाबा कहते है हम कोई योग नहीं जानते हम तो पागल बाबा हैं. प्रतिवर्ष पागल बाबा मई माह की भीषण गर्मी में इस तरह से सूर्य साधना करते हैं. बाबा का कहना है हम हनुमान जी के भक्त हैं उन्ही की कृपा से करते हैं. हमारे कर्म है इंसान को हमेशा कर्मशील रहना चाहिए हालांकि बाबा इस कठिन साधना को कोई नाम नहीं देना चाहते हैं. 
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details