Sheopur News: पार्वती बड़ौदा से नहाड़ सिलपुरा के जंगल की तरफ आया चीता ओवान, वन विभाग की टीम रख रही नजर - श्योपुर वन विभाग
श्योपुर।मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो अभ्यारण्य से भागा चीता ओवान सोमवार-मंगलवार की दरमियानी देर रात पार्वती बड़ौदा इलाके से जंगल की ओर लौट आया है. फिलहाल, उसकी लोकेशन नहाड सिलपुरा के जंगल में बताई जा रही है. वह शिवपुरी जिले के बैराड इलाके की ओर बढ़ रहा है. वन विभाग की एक स्पेशलिस्ट टीम उसके पीछे है, जो ओवान की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है. बता दें कि ओवान रविवार सुबह कूनो अभ्यारण्य से बाहर आया था. हालांकि, उसी शाम वह अभ्यारण्य के एरिया में पहुंचा लेकिन रात में फिर रिहायशी इलाके में निकल आया. खेतों में चीते के घूमने की खबर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है. वे खेतों पर जाने से डर रहे हैं.