ओरछा में ठाट बाट के साथ निकली राम राजा सरकार की बारात, दी गई सशस्त्र सलामी, लाखों की संख्या में पहुंचे बाराती
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 19, 2023, 8:46 PM IST
निवाड़ी। बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले धार्मिक एवं पर्यटन स्थली ओरछा में मंगलवार को रात्रि विवाह पंचमी के अवसर पर पिछले करीब 500 वर्षों से चली आ रही भगवान श्री राम के सीता से विवाह की अद्भुत परंपरा का निर्वहन विधि विधान से किया गया. हर साल की भांति आज भी विवाह पंचमी पर यहां के प्रसिद्ध राम राजा मंदिर से बाकायदा भगवान राम की बारात जनकपुरी के लिये गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. जिसमें भगवान राम राजा सरकार अपने अनुजों के साथ सुशोभित रहे. ओरछा नगर के अलावा बाहर से आये देशी विदेशी श्रद्धालुओं सहित सैलानी पूरे उत्साह से बाराती के रूप में शामिल होकर जनकपुरी की ओर रवाना हुए. बारात के जनकपुरी पहुंचने पर श्रीराम सीता का पाणिग्रहण संस्कार विधि विधान से संपन्न हुआ. वैवाहिक कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद बारात वापस रामराजा के महल रूपी मंदिर के लिये वापस हुई. विगत 500 वर्षों से हर साल ओरछावासी भगवान श्रीराम को मानव स्वरूप में मानकर पूरी धूमधाम से उनका विवाह उत्सव इसी प्रकार मनाते आ रहे हैं.