मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर में फ्रॉड को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी , जानिए अभी किस तरह का गिरोह कर रहा है काम

By

Published : Apr 15, 2023, 2:59 PM IST

ग्वालियर में बढ़े धोखाधड़ी के मामले

ग्वालियर। लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने क्राइम ब्रांच द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है. इस बीच ऑनलाइन ठग गिरोह लोगों को ऑनलाइन जॉब दिलाने के बहाने धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं. जिसमें ठगों द्वारा पैकिंग का टॉस्क देकर पहले लुभावने ऑफर दिए जाते हैं और फिर उनकी लिंक शेयर करने की बता कही जाती है. लिंक शेयर होते ही फरियादी के एकाउंट से रूपए गायब हो जाते हैं. ऐसे में क्राइम ब्रांच ने इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि ''शातिर ठग टेली ग्राम, व्हाट्सअप और फेसबुक पर लुभावने विज्ञापन चलाते हैं और जब विज्ञापन देखकर उनसे संपर्क किया जाता है तो ठगों द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जाती है. जिसके लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कराया जाता और कंपनी की भेजी लिंक को शेयर करते हुए फरियादी के मोबाईल की पूरी जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है और वे फरियादी के एकाउंट से पैसे पार कर देते हैं.'' क्राइम ब्रांच इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए किसी भी लिंक को शेयर नहीं करने और अपनी पर्सनल जानकारी नहीं देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details