बालाघाट में नदी के तेज बहाव में चरवाहा लापता, तलाश में जुटी SDRF
बालाघाट। प्रदेश भर में भारी बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, नदी नाले उफान पर हैं, कहीं से पुल टूटने की खबर सामने आ रही है तो कहीं तेज बहाव ने पूरी तरह आवागमन को बाधित कर दिया हैं. बालाघाट से एक दुखद खबर सामने आई है. किरनापुर तहसील के कड़कना से गुजरने वाली बाघ नदी के तेज बहाव में 58 वर्षीय व्यक्ति बह गया है, फिलहाल SDRF की मदद से किरनापुर पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार बाघ नदी में ओमकार आसुले नदी के तेज बहाव में लापता हो गया. ओमकार 27 जून को अपने भाई के साथ कड़कना से गुजरने वाली बाघ नदी के दूसरे छोर पर अपने पशुओं को चराने के लिए गया था और पशुओ को चराने के बाद वह शाम 5 बजे अपने भाई और पशुओं के साथ नदी पार करते हुए घर वापस आ रहा था इसी समय नदी के तेज बहाव में लापता हो गया जबकि उसका भाई नदी पार करते हुए दूसरे छोर पर आ गया.