सरकार को जगाने नर्सेस एसोसिएशन ने जबलपुर में किया सद्बुद्धि यज्ञ, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - शिवराज सरकार से 4 सूत्रीय मांग
जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में पदस्थ नर्सेस द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को जगाने सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. नर्सेस ऑफिसर एसोसिएशन की सदस्यों को कहना है कि सरकार को पुरानी पेंशन नीति को फिर से बहाल किया जाना चाहिए. जिसको लेकर लगातार उनके द्वारा सरकार के साथ बातचीत की जा रही है. इसके बाबजूद भी अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. नर्सेज का कहना है कि जिस प्रकार से डॉक्टर्स को नाइट अलाउंस दिया जाता है, उस प्रकार से उन्हें भी नाइट अलाउंस दिया जाना चाहिए. नई नियुक्तियों को लेकर भी जिस प्रकार से नियम बना है, उसे भी हटाना चाहिए. जिससे कि भर्ती प्रक्रिया आसान हो सके और नई भर्तियां आसानी से हो सके. वहीं नर्सों का पे स्केल भी बढ़ाने के लिए सरकार से लगातार मांग की जा रही है, पर सरकार द्वारा नर्सों की समस्याओं को लेकर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके कारण सरकार को जगाने के लिए आज उनके द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया है. नर्सेस एसोसिएशन का कहना है कि अगर सरकार उनके द्वारा की जा रही मांगों पर विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन भी उनके द्वारा किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST