महाकाल के दर पर NSA अजीत डोभाल, मत्था टेक लिया आशीर्वाद, भस्म आरती में होंगे शामिल - एनएसए अजीत डोभाल ने महाकाल के दर्शन किए
उज्जैन। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शनिवार रात उज्जैन पहुंचे. गेस्ट हाउस में 15 मिनट रेस्ट करने के बाद एनएसए अजीत डोभाल सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के गर्भ के चौखट से उन्होंने महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. कुछ देर तक वे नंदी हॉल में बैठे, जहां मंदिर के पुजारी ने पूजन संपन्न कराया. आखिर में अजीत डोभाल ने नंदी के कान में प्रार्थना की और जाते वक्त मीडिया का अभिवादन किया. इसके बाद अजीत डोभाल ने माता हरसिद्धि मंदिर और कालभैरव मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. साथ ही इसके बाद महाकाल लोक भी घूमे और विश्राम भवन के लिए रवाना हुए. बता दें अजीत डोभाल पहली बार उज्जैन आए हैं. वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे. एनएसए अजीत डोभाल सुबह 4 बजे होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होंगे. इसके बाद वे वापस चले जाएंगे. बता दें महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से ही यहां राजनेता, एक्टर और क्रिकेटर से लेकर तमाम श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. कई हस्तियां महाकाल के दर पर मत्था टेकने उज्जैन आ चुकी हैं.