Niwari Youth Congress: 'यंग इंडिया के बोल' सीजन 3 का शुभारंभ, कांग्रेस प्रतिभावान युवाओं को देगी मौका - एमपी हिंदी न्यूज
निवाड़ी। जिला मुख्यालय पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रत्नेश द्विवेदी के संयोजन में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यक्रम 'यंग इंडिया के बोल' सीजन 3 का शुभारंभ किया गया. जिला प्रभारी विकास उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि ''इस कार्यक्रम के द्वारा जिले, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रवक्ताओं का चयन किया जाएगा. कार्यक्रम का प्रारूप भाषण, वाद-विवाद, व्यंग, कविता रहेगा. इस प्रतियोगिता के द्वारा कांग्रेस पार्टी राष्ट्र के कौने कौने से प्रतिभावान युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर राजनैतिक पहचान बनाने का मौका देगी. जो पहचान जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की होगी.'' इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र खरे, बृजेंद्र शुक्ला, योगेश रिछारिया, विवेक दुबे, अनूप बड़ोनिया, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रिंकू यादव, विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र दांगी, विनय नायक, अंकित आर्य, पार्थ शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे.