निवाड़ी में चोरों का बोलबाला, विधायक निवास से चंद कदम दूर ज्वेलर्स की दुकान पर तड़के चोरी - निवाड़ी क्राइम न्यूज
निवाड़ी। जिला मुख्यालय पर विधायक के निवास से कुछ ही कदम की दूरी पर मेन मार्केट में स्थित श्री गणेश ज्वेलर्स की दुकान की सुबह 4 बजे शटर के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में रखे लाखों रुपए की चांदी एवं सोने के जेवरातों सहित अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया. उजाला होने पर वहां से निकल रहे लोगों की नजर जब शटर की ओर गई तो ताले टूटे देखते ही उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी, साथ ही दुकान मालिक रोहित सोनी को खबर दी गई. मालिक ने आकर जब शटर उठाकर देखा तो दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. 5 अज्ञात चोरों के द्वारा शटर के ताले तोड़े जाने की और चोरी कर बाहर निकलने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति मुख्य बाजार में सुबह के समय जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. घटना की खबर लगते ही कोतवाली टीआई सुरेंद्रनाथ सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की बारीकी से जांच की व वीडियो फुटेज भी देखे.