मध्य प्रदेश

madhya pradesh

निवाड़ी में बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

ETV Bharat / videos

Niwari News: अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर बच्चों को नशामुक्ति की दिलाई शपथ, निकाली जागरूकता रैली - निवाड़ी में बच्चों को नशामुक्ति की दिलाई शपथ

By

Published : Jun 26, 2023, 6:59 PM IST

निवाड़ी।अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नगर की समाज सेवी संस्था दिव्य संस्कार महिला मंडल की ओर से नशा मुक्ति अभियान का एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें दिव्य संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल एवं शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई. वहीं, बच्चों ने नशा मुक्ति के संबंध में जागरूकता रैली निकाली और नारे लगाते हुए नशा निवारण के लिए जागरूकता फैलाई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय विभाग उपसंचालक राघव पटसारिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह व पूर्व प्राचार्य विजय भार्गव उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में छात्र अक्षय खरे एवं अनामिका के द्वारा नशा मुक्ति पर जागरूकता गीत एवं भाषण दिया गया. वहीं, दिव्य संस्कार महिला मंडल के प्रबंधक अनुराग चतुर्वेदी ने सभी बच्चों से नशा न करने की अपील की. सामाजिक न्याय विभाग के संचालक राघव पटसारिया व विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र नाथ सिंह के द्वारा बच्चों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details