निवाड़ी में दहेज के लिए महिला की हत्या करने का आरोप, एसपी से परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार - MP News
निवाड़ी।बेटी को न्याय दिलाने के लिए मृतका के पिता परिजनों सहित जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देने पहुंचे. आवेदन देने आए मृतका के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी फरवरी 2022 को अरविंद रैकवार निवासी खेत बिरोरा पृथ्वीपुर के साथ हुई थी. शादी के बाद विवाहिता का पति एवं ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. उसका पति कहता था कि शादी में तुम्हारे पिता ने कम पैसे दिए है. मृतका के पिता ने बताया कि घटना के कुछ दिन पहले बेटी के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की थी. उसके बाद वह अपने मायके आ गई. उसका पति उसको मायके लेने आया था. बेटी के जाने के बाद 3 जून को उसकी हत्या कर दी गई. परिजन ने बताया कि मेरी बेटी की मार पीट कर हत्या की गई. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने महिला के ससुराल वालों ने आत्महत्या का मामला दर्ज कराया है, लेकिन महिला के माता-पिता द्वारा मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच कराई जाएगी.