खेत पर निकली युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, 25 दिन पहले हुई थी शादी - खेत पर निकली युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या
निवाड़ी।मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, जहां घर से खेत पर निकली युवती की बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. दरअसल यह पूरा मामला जेरोन थाना क्षेत्र के जिरावनी भिटारा गांव का है, जहां गांव के एक केवट परिवार की शादीशुदा बेटी गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे घर से अपने खेत पर निकली थी, जो रात तक खेत पर नहीं पहुंची. इसके बाद परिजनों ने रात से लेकर सुबह तक हर जगह तलाश की, इसके बाद पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक महिला का शव रौतेला खिरक के पास एक खदान में पड़ा हुआ है, जिसकी किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. परुजनों ने मौके पर जाकर देका तो पता चला कि वह उनकी बेटी का ही शव है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि 15 मई 2023 को केवट परिवार ने अपनी बेटी की शादी की थी और वह कुछ दिन पहले ही ससुराल से मायके आई हुई थी.