मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नए साल के स्वागत में पचमढ़ी

ETV Bharat / videos

नए साल के स्वागत में पचमढ़ी, आर्मी बैंड ने दी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति - पचमढ़ी न्यू ईयर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 10:47 PM IST

नर्मदापुरम।देश के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पचमढ़ी स्थित हाट बाजार में नवरंग समारोह के दूसरे दिन आर्मी बैंड द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई. आर्मी बैंड की रंगारंग देशभक्ति पूर्ण आकर्षक प्रस्तुति ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पर्यटकों, अतिथियों व श्रोताओं का मनमोह लिया. यह प्रस्तुति कमांडेंट सेना शिक्षा कोर के बिग्रेडियर अमित चटर्जी के मार्गदर्शन में हुई. इस प्रस्तुति में सेना के प्रमुख वाद्य यंत्रों में जायलोफोन, सक्सोफोन, बांसुरी आदि ने समां बांध दिया. आर्मी बैंड का नेतृत्व मेजर डी प्रभाकरण, सूबेदार मेजर बालम सिंह रावत ने किया. जबकि संचालन हवलदार अमित कुमार ने किया. आर्मी बैंड द्वारा कदम-कदम बढ़ाए जा, सारे जहां से अच्छा, तेरी मिट्टी , वंदे भारत  समेत 11 गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details