मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर में शहीदों के सम्मान में नई पहल

ETV Bharat / videos

सीहोर में शहीदों के सम्मान में नयी पहल, शादी समारोह में शहीद के परिवार को दिया 1 लाख का चेक - सीहोर में युवा ने शादी में शहीद परिवार को दान दिया

By

Published : May 17, 2023, 3:00 PM IST

सीहोर। आजकल शादी समारोह की भव्यता पर लाखों, करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. युवा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई अनूठे उपक्रम करते हैं, लेकिन बुदनी के भैरूंदा निवासी युवा कमलेश यादव ने अपने विवाह अवसर पर एक नई परंपरा की शुरुआत की है. जिसकी चर्चा व प्रशंसा पूरे क्षेत्र में जोरों पर है.
शादी में दुल्हा बने मध्यम वर्गीय परिवार के युवा कमलेश ने फिजूलखर्ची के बजाय शहीदों के परिवार के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए दान किए. साथ ही उन्होंने देश के युवाओं से शहादत के सम्मान में आगे आने व शहीद परिवारों की मदद करने की अपील की है. शहीद समरसता मिशन के संस्थापक मोहन नारायण के विचारों से प्रेरित होकर कमलेश ने यह कार्य किया है. इस अवसर पर शहीद समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण मिशन की प्रदेश संरक्षक व कारगिल युद्ध शहीद राजेंद्र कुमार यादव की धर्मपत्नी वीरांगना प्रतिभा यादव ने वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details