शार्ट सर्किट से आग ने बरपाया कहर, एमपी-राजस्थान से पहुंची फायर बिग्रेड, करीब 2 करोड़ का नुकसान - Neemuch godown fire
नीमच।मध्यप्रदेश-राजस्थान बार्डर पर स्थित सिंगोली में भीषण आग ने कहर बरपाया. आग इतनी भयानक लगी थी कि बुझाने के लिए मध्यप्रदेश के रतनगढ़ से 2, सिंगोली से 1 और डीकेन से 1 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. अधिकारियों ने आग बुझाने के लिए राजस्थान के रावतभाटा से 2 फायर ब्रिगेड को बुलाया. 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि ये कबाड़ का गोदाम जमील भाई अब्बासी का है. दुकान मालिक ने शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई है. घटना सिंगोली के वार्ड क्रमांक 15 की है. इस भीषण आग के कारण करीब 2 करोड़ से अधिक का नुकसान होने की संभावना है.