Neemuch Video Viral: देवदूत बनकर आए कांस्टेबल ने बचाई यात्री की जान, प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसे यात्री को ऐसे निकाला - नीमच के आरक्षक ने बचाई यात्री की जान
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 30, 2023, 7:08 PM IST
नीमच।मध्य प्रदेश के नीमच रेलवे स्टेशन पर चलती गाड़ी से उतरते समय प्लेटफॉर्म तथा ट्रेन के बीच फंसे यात्री को आरक्षक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा साहस, विवेक एवं सुझबुझ का परिचय देते हुए ट्रेन की चपेट मे आने से बचाया. दरअसल नीमच रेलवे स्टेशन पर 28 सितंबर को रतलाम से चितौड़गढ़ जाने वाली डेमो गाड़ी से यात्री ने चलती रेल से उतने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान उसका पैर फिसल गया. इसी दौरान जब पास खड़े रेलवे के आरपीएफ के जवान धर्मेन्द्र कुमार ने यह हादसा देखा तो वे तुरंत भागे और यात्री को ट्रेन में नीचे आने से बचा लिया. फिलहाल रेलवे के आरपीएफ के ट्विटर हैंडल पर ये साहस भरा वीडियो शेयर किया है.