Neemuch News: पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, एसडीएम से लगाई गुहार - Madhya Pradesh News
नीमचःमनासा तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले गांव नया मालाहैड़ा के ग्रामीण मंगलवार को मनासा अनु विभागीय कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पेयजल व सड़क की समस्या को हल करवाने की मांग को लेकर एसडीएम पवन बारिया व जल संसाधन विभाग अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते पिछले 2 महीने से गांव के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. हैंडपंप बंद पड़े हैं. सरकारी कुओं में पानी नहीं है. लोगों को गांव के बाहर अन्य कुओं से पानी लाना पड़ रहा है. गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई है और टंकी बनाई गई है, लेकिन उसमें पानी नहीं होने के कारण आए दिन पेयजल की समस्या बनी हुई है. ऐसे में ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने बताया कि अगर 10 दिन में हमारी पेयजल समस्या का हल नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.