Neemuch News: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख - नीमच में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग
नीमच। मनासा के सिपाही मोहल्ले में टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने पर अफरा-तफरी मच गई. अचानक लगी आग से गोदाम में रखा टेंट और लाइट डेकोरेशन का सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया. आग से दो से ढाई लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ये घटना दोपहर एक बजे के करीब की है, जब अचानक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में रखे टेंट हाऊस एवं लाइट डेकोरेशन के सामान से उठते धुएं को देखकर रहवासियों ने गोदाम मालिक और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर पहुंची नगर परिषद की फायर फाइटर और पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया. गनीमत रही कि समय पर फायर फाइटर एवं पानी के टैंकरों के पहुंचने पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है, पुलिस जांच में जुटी है.