Neemuch: चले हटाने गरीबी गरीबों को हटा दिया...नगर परिषद कर्मचारियों का कारनामा, बुजुर्ग महिला की झोपड़ी तोड़ी - Neemuch poor woman hut broke
नीमच। सरकार जहां एक तरफ गरीबों को मकान बनाने के लिए भूमि आवंटित करवा रही है. मकान बनाने के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं.तो वहीं दूसरी तरफ जिले के मनासा में गरीबी नहीं गरीबों को ही हटाने का काम नगर परिषद के कर्मचारी करते नजर आ रहे हैं. बुजुर्ग महिला सजनी बाई के ना तो पति हैं और ना ही आलीशान पक्का मकान है. महिला मनासा इलाके में झुग्गी झोपड़ी बना करक अपना जीवन यापन करती थी, लेकिन निगम के कर्मचारियों को यह भी राश नहीं आया और गुरुवार को देर शाम कुछ कर्मचारी झुग्गी झोपड़ी बस्ती में पहुंचे और बिना सूचना के महिला की झोपड़ी को तहस- नहस कर दिया. मजदूरी करने के बाद महिला जब घर आई तो देखा कि, झोपड़ी गिरी थी. सामान बिखरा पड़ा था. महिला सजनी बाई ने बताया कि, वह कई वर्षों से यहां झोपड़ी बनाकर रह रही थी. घर में एक विकलांग भतीजी भी है. अब दोनों खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST