दिग्विजय की कसमों का कांग्रेसियों ने नहीं रखा मान, बीच कार्यक्रम में भिड़ गए कांग्रेस कार्यकर्ता - नीमच में कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए
नीमच।मिशन 2023 की तैयारी कर रही कांग्रेस में गुटबाजी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. जावद में कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान नीमच कांग्रेस जिला प्रभारी नूरी खान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. नूरी खान जब कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर रही थीं तभी कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए. जब जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया गाना गा रहे थे तब भी कुछ कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद वे आग बबूला हो गए और कार्यकर्ताओं को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दी. धीरे-धीरे मामला इतना बिगड़ गया कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुत्थम गुत्थी होने लगी. इसके बाद जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान ने सभी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. मगर 15-20 दिनों में ही कांग्रेस नेता में फूट देखी जा रही है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दी गई कसम धरी की धरी रह गई.