Neemuch प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री बोले सीएम मंच से कार्रवाई कर रहे, यहां बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हो रही तस्करी - नीमच कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप
नीमच। एक दिवसीय दौरे पर नीमच पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और जिला कांग्रेस प्रभारी मुजीब कुरैशी ने किसानों पर हो रहे अत्याचार और कार्रवाई का विरोध किया. (neemuch congress) मीडिया से बात करते हुए मुजीब ने भाजपा नेताओं के संरक्षण में तस्करी होने के आरोप लगाए. कुरैशी ने क्षेत्र के भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश में मुख्यमंत्री मंचों से कार्रवाई करने का संदेश जनता को दे रहे दूसरी तरफ ये नजरिया सामने आया है. जावद में तस्करों के अनेक मामले सामने आए है. जिनपर पर समय रहते कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन नहीं हुई. इस कारण सेंट्रल नारकोटिक्स ने छापेमारी कार्रवाई की. उन्होने कहा कि मांग करते है कि पटवारी और अधिकारी के निलंबन ट्रांसफर करने से काम नहीं होगा इनकी उच्च स्तरीय जांच की जाकर सब के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST