मध्य प्रदेश

madhya pradesh

छात्राओं को दिखाई निशुल्क द केरला स्टोरी

ETV Bharat / videos

ABVP ने 250 कॉलेज छात्राओं को दिखाई निशुल्क 'द केरला स्टोरी', कहा-सचेत रहे लड़कियां - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : May 17, 2023, 11:25 AM IST

नीमच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा माताओं बहनों में सुरक्षा भावना की जनजागृति के लिए कॉलेज की करीब 250 छात्राओं को निशुल्क 'द केरल स्टोरी' फिल्म दिखाई गयी. इस ऐतिहासिक क्षण में विधायक अनिरुद्ध माधव मारु, नगर परिषद अध्यक्षा डॉ. सीमा तिवारी, अजय तिवारी, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष आश्विन सोनी, सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल उपस्थित रहे. कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर सह मंत्री शालिनी गहलोत ने सभी मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह फ़िल्म हमारी छात्राओं और बहनों में सुरक्षा की भावना के संचार के लिए दिखाई गई है. आज हमारे सामाजिक वातावरण में विभिन्न षड्यंत्र जैसे लव जिहाद और धर्मांतरण प्रमुख है, जिनके प्रतिकार में छात्राओं को सचेत होना पड़ेगा. हमारे सनातन धर्म संस्कृति की शिक्षा भी हमारे परिवारों में आज आवश्यक हो गयी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details