नरसिंहपुर में शराब की पेटियों से भरा ट्रक पलटा, लगी भीषण आग - नरसिंहपुर में शराब से भरे ट्रक में आग लग गई
नरसिंहपुर।जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत भोपाल जबलपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस ट्रक में देशी शराब से भरी पेटी थी. ट्रक के पलटते ही शराब की पेटी भी सड़क पर बिखर गई इसके कारण शराब की बोतलों में भीषण आग लग गई. आग को विकराल रूप लेता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि की खबर नहीं है. यह घटना देर रात की बताई जा रही है. घटना स्थल पर पहुंचे जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि "शराब की पेटियों से भरा ट्रक रायसेन से कटनी जा रहा था. सामने से कोई वाहन आ जाने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. शराब से संबंधित सभी दस्तावेज ट्रक चालक के पास थे."