Narsinghpur Road Accident: नरसिंहपुर में नेशनल हाईवे 44 पर ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर पलटा, विस्फोट के बाद एक जिंदा जला - नरसिंहपुर में टैंकर पलटने से एक की मौत
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 11, 2023, 6:50 AM IST
|Updated : Oct 11, 2023, 7:02 AM IST
नरसिंहपुर। मंगवानी थाना के पास नेशनल हाईवे 44 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सिवनी जिले से ज्वलनशील पदार्थ लेकर आ रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, पलटते ही टैंकर में विस्फोट हो गया. टैंकर सवार व्यक्ति को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई. धमाका इतना भयंकर था की इसकी गूंज 2 किलोमीटर दूर स्थित खापा गांव में भी सुनाई दी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मुताबिक ''अभी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. और भी लोग हादसे का शिकार हो सकते. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है और आग को बुझाने के प्रयास किये जा रहे हैं.'' बता दें कि देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.