Murari Bapu on Manipur Violence: मणिपुर की घटना से सिर शर्म से झुक गया, वहां के बिगड़े हालातों के चलते कथा निरस्त करना पड़ी - उज्जैन पहुंचे मुरारी बापू
उज्जैन।12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा करने के लिए 1008 भक्कों के लेकर प्रसिद्ध राम कथा वाचक मुरारी बापू उज्जैन प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए इसके पश्चात भारत माता मंदिर के पास ग्राउंड में एक राम कथा का आयोजन किया. शाम को स्पेशल ट्रेन से रवाना होने से पहले वह पत्रकारों से रूबरू हुए और मणिपुर में हुई घटना को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ''मणिपुर में हमारा कथा का प्रोग्राम था, कथा करने के लिए जाना था. लेकिन हालात देखकर प्रोग्राम निरस्त करना पड़ा. वहां महिला के साथ हुई घटना से सिर शर्म से झुक गया है.'' अपनी यात्रा को लेकर बापू ने कहा कि ''देश एक रहे यही यात्रा का उद्देश्य है.'' बता दें कि उज्जैन सावन के महीने में मुरारी बापू द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराई जा रही है. दो स्पेशल ट्रेन मुरारी बापू के साथ चल रही हैं. जिसमें 301 यात्री मुरारी बापू के साथ यात्रा कर रहे हैं, इसमें विदेशी श्रद्धालु भी उनके साथ हैं.