Narmadapurma news: अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यक्रम में उपेक्षा से नाराज जनप्रनिधियों ने किया बहिष्कार, विधायक ने मांगी माफी
सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)।केंद्र सरकार ने देश के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना चलाई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इनमें से 508 रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्य का उद्घाटन किया. 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से इन सभी 508 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. इधर, सिवनी मालवा के बानापुरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम अव्यवस्थाओं से भरा रहा. उपेक्षा से गुस्साए कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए. रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधियों को मनाते नजर आए. लेकिन कुर्सी नहीं मिलने से कई जनप्रतिनिधि अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे थे. हालांकि बाद में विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कार्यक्रम में व्याप्त कमियों को देखखर लोगों से माफी मांगी.