चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला यात्री का फिसला पैर, आरक्षक ने ऐसे बचाई जान, देखें Video - चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी महिला
नर्मदापुरम। पिपरिया रेल्वे स्टेशन पर एक महिला का पैर चलती ट्रेन से फिसल गया, जिसके बाद वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने महिला की जान बचाई. पूरा मामला स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है. दरअसल महिला यात्री ट्रेन क्रमांक 22938 से चलती हुई गाड़ी में उतरने का प्रयास कर रही थी, तभी उसका पैर स्लिप हो गया, तभी पहले से वहां खड़े हुए स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रणधीर सिंह हाडा ने घटना को देखा और बड़ी तेजी और सजगता से महिला यात्री की जान तुरंत उसका हाथ खींच कर बचाई. फिलहाल महिला यात्रा से पूछताछ में उसने अपना नाम फूलन देवी पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी शिवपुरवा जिला सतना मध्यप्रदेश का बताया है, वह जनरल टिकट से मैहर से पिपरिया की यात्रा कर रही थी. आरक्षक द्वारा जान बचाने पर महिला सकुशल है उसने पुलिसकर्मी का जान बचाने पर आभार व्यक्त किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST