बीच सड़क महिला ने युवक की कर दी धुनाई, जानें क्या रही होगी वजह, देखें Video - नर्मदापुरम में महिला ने युवक को पीटा
नर्मदापुरम। जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक युवक के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही है. वीडियो नर्मदापुरम के नर्मदा महाविद्यालय के सामने का बताया जा रहा है. यहां एक महिला युवक को पीटती हुई दिखाई दे रही है. युवक बार-बार बचाव करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला युवक पर थप्पड़ जड़े जा रही थी. इसकी वजह महिला बाद में पुलिस को बताई. दरअसल, महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार युवक ने एक स्कूटी चालक महिला को टक्कर मार दी. लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए युवक ने महिला की स्कूटी को इस तरह टक्कर मारी को वो सड़क पर गिर गई. इसके बाद महिला सड़क से उठ किनारे खड़े हो गई और युवक के शर्ट का कॉलर पकड़ लिया. महिला ने मौके पर मौजूद युवक को पकड़कर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. लगातार थप्पड़ युवक पर जड़ता देख इस घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. इसका घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के हाथ से युवक को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन महिला युवक के शर्ट को नहीं छोड़ रही थी. महिला का कहना था कि, युवक को छोड़ूंगी तो वो फरार हो जाएगा. इसके बाद पुलिस ने महिला को समझाते हुए युवक को थाने लेकर गई. साथ ही महिला को भी थाने पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के लिए बुलाया.