OMG! नर्मदापुरम के खेत में घुसा 8 फीट लंबा अजगर, जैसे ही पकड़ा तो काटने को दौड़ा... देखें पाइथन का रेस्क्यू VIDEO - 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 16, 2023, 8:43 AM IST
नर्मदापुरम।एक 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू इटारसी के समीपस्थ विस्थापित ग्राम जलाई में किया गया, दरअसल किसान लाल उइके के खेत में हार्वेस्टर से कटाई के दौरान एक अजगर प्रजाति का सांप खेत में दिखाई दिया था. इसके बाद अजगर की सूचना वनरक्षक विनोद यादव को दी गई, जिन्होंने जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव तक सूचना पहुंचाई. वन विभाग इटारसी के रेंजर मनु हरीओम के निर्देशन में जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव, वनरक्षक विनोद यादव, वनरक्षक बंटी राजा बुंदेले, तन्नु ठाकुर, विवेक खुराना, नितिन राजपूत ने मौके पर पहुंचकर खेत में छिपे हुए करीब 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 8 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. फिलहाल अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद पुनर्वास के लिए तवा नगर के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया है.