बेजुवानों से क्रूरता: डॉक्टर ने किया जख्मी कोबरा का इलाज, लंगूर का कटे हुए हाथ का भी हुआ उपचार, देखें वीडियो
नर्मदापुरम/शिवपुरी। कुछ लोग जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार करते हैं, तो कुछ पशुप्रमी बेजुबानों को बचाने के लिए लगातार तत्पर हैं. इटारसी के पशु चिकित्सालय से ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां रेस्क्यू किए गए घायल कोबरा सांप का पशु चिकित्सक डॉ. ज्योति नावड़े ने इलाज किया. घायल कोबरा को सर्पमित्र अभिजीत यादव ने इटारसी से रेस्क्यू किया था. इलाज के तीसरे दिन कोबरा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा दिया गया. दूशरी तस्वीर शिवपुरी की है जहां कुछ लोगों ने लंगूर को पकड़कर उसका एक हाथ प्लास्टिक की रस्सी से बंध दिया था. रस्सी से मुक्त होने के प्रयास में लंगूर का आधा हाथ कट गया. दर्द से कराहते लंगूर को पशु प्रेमी सलमान पठान ने रेस्क्यू कर घायल लंगूर का उपचार किया गया. (narmadapuram snake rescue video) (shivpuri monkey rescue) (treatment injured cobra snake)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST