नर्मदापुरम में 10 फीट के अजगर का रेस्क्यू, देखें वीडियो - नर्मदापुरम अजगर का रेस्क्यू वीडियो
नर्मदापुरम। मंगलवार को इटारसी के पास तरोंदा के एक खेत से 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया. वन चौंकी बागदेव पर रेस्क्यू की जानकारी के बाद अजगर को वन परिक्षेत्र में पुनर्वास के लिए सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. खेत में फसल की कटाई के समय अजगर दिखा जिसकी जानकारी इटारसी के सर्पमित्र अभिजीत यादव को दी गई. मौके पर पहुंचकर अभिजीत यादव और उनके सहयोगी ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 10 फीट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया. (narmadapuram python rescue video) (narmadapuram snake rescue) (snake rescue video mp) (mp ajagar rescue video)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST