मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान

ETV Bharat / videos

करणपुर बस हादसे के बाद आरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, कई गड़बड़ियां हुई उजागर - mp hindi news

By

Published : May 18, 2023, 7:12 AM IST

नर्मदापुरम। करणपुर में यात्री बस पलटने के बाद आरटीओ ने नर्मदापुरम के पिपरिया बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाया. जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने यात्री बसों में फर्स्ट एड किट, अग्निशामक यंत्र औक गाड़ी के दस्तावेज ना मिलने पर कई वाहन चालकों को फटकार लगाई. इसके अलावा सुधार करने की चेतावनी दी. वहीं, परिवहन अधिकारी ने मां रेवा बस के चालक को विधिवत रूप से वर्दी ना पहनने पर जमकर डांट लगाई. बस में फर्स्ट एड का थोड़ा सा सामना एक पॉलीथिन में रखे होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए. आरटीओ टीम ने बस स्टैंड पर एक घंटे चेकिंग की. इस दौरान कई बसों में गड़बड़ियां मिलीं. आरटीओ निशा चौहान ने बस चालकों और उनके संचालकों को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गड़बड़ियां नहीं सुधारी गई तो सख्त से कार्रवाई की जाएगी. इधर कुछ बसों में परमिट ना होने पर उन्हें कार्रवाई के लिए थाने भेजा गया. गौरतलब है कि मंगलवार को करणपुर में यात्री बस पलट गई थी जिसमें 25 यात्री घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details