तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत एक घायल, देखें VIDEO - नर्मदापुरम सड़क हादसा
नर्मदापुरम।जिले में देर रात एक सड़क हादसा हो गया जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने दूसरी कार और एक बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद रॉन्ग साइड से आ रही कार फरार हो गई. इस हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक को इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है. बता दें कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को करीब 5 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ लिया और कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया.