महाविद्यालय भवन की मांग को लेकर मामा शिवराज को लिखा पत्र, पोस्टकार्ड अभियान के जरिए अपनी मांग रखी - नर्मदापुरम की छात्रा ने सीएम को लिखा पत्र
नर्मदापुरम। सिवनी मालवा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्राओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाया. इसमें छात्राओं ने मामा शिवराज को पत्र लिखकर महाविद्यालय के भवन के लिए बीज निगम की मांग की है. इसके बाद पोस्टकार्ड को पोस्ट ऑफिस पहुंचाया. महाविद्यालय की छात्रा ने बताया कि, हमारा जो कन्या महाविद्यालय है ये कुसुम महाविद्यालय के छात्रावास में संचालित हो रहा है(Narmadapuram girl student write letter to CM). जिन कमरों में बड़ी मुश्किल से हम लोग बैठ पाते हैं, जिसके चलते छात्राएं बहुत कम महाविद्यालय में आती हैं. साथ ही ना तो महाविद्यालय में मैदान है ना कोई सुविधाएं हैं. अगर हमारे महाविद्यालय के लिए बीज निगम की जमीन पर भवन बन जाएगा तो छात्राओं को भी सुविधा रहेगी. इसी मांग को लेकर छात्राएं सीएम शिवराज को पोस्टकार्ड लिख रही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST