International Yoga Day 2023: मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर मनाया योग दिवस, जिला प्रशासन की टीम ने किए योगासन
नर्मदापुरम। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है. इसी दौरान मध्यप्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ पर भी योग दिवस मनाया गया. इस योग दिवस पर जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत के मार्गदर्शन में एवं जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में हिल स्टेशन पचमढ़ी स्थित धूपगढ़ में सुबह 6:00 बजे सामूहिक रूप से जिला प्रशासन की टीम, आयुष विभाग एवं स्कूली छात्रों सहित अन्य लोगों ने योग आसन किया. वहीं, नर्मदा पुरम जिला मुख्यालय पर भी सेठानी घाट पर सांसद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने स्कूली छात्रों के साथ योग किया. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएस रावत ने बताया कि योग का कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंड व नगरीय निकाय के मुख्यालय एवं ग्राम पंचायतों के साथ-साथ सभी पर्यटक स्थलों पर आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि पचमढ़ी के धूपगढ़ शिखर पर योग दिवस पर प्रशिक्षकों द्वारा योगासन, व्यायाम एवं प्राणायाम कराया गया.