दिल्ली से पासपोर्ट बनवाकर MP में सप्लाई करता था कोरियर बॉय, फर्जी होने के शक में पुलिस ने हिरासत में लिया - नर्मदापुरम न्यूज
नर्मदापुरम। भोपाल से इटारसी आए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है युवक के पास से करीब 6 पासपोर्ट जब्त किये है. बताया जा रहा है कि युवक भोपाल से इटारसी पासपोर्ट ओसियन कोरियर करने आया हुआ था. युवक का पासपोर्ट एजेंट का भी काम है. इसकी जानकारी कोरियर संचालक ने पुलिस को दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. 6 में से 1 पासपोर्ट यूज किया गया है जिसमें एक व्यक्ति ने पासपोर्ट से कुछ देशों की यात्रा की है. मामले की जांच कर रहे एसआई सुनील घावरी ने बताया कि अरुण साहू (23) दरभंगा बिहार का रहने वाला है. पुलिस युवक से पासपोर्ट के बारे में पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली से निशांत नामक युवक द्वारा यह पासपोर्ट तैयार कर अरुण साहू से कोरियर कराने के लिए भेजा गया था. इसके एवज में युवक को कुछ पैसे भी दिए थे. दिल्ली से भोपाल और भोपाल से इटारसी कोरियर करने अरुण साहू आया था. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि यह सभी पासपोर्ट सही है कोई भी फेक नहीं है.