मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नर्मदापुरम में तेंदुए ने किया हमला

ETV Bharat / videos

Narmadapuram News: तेंदुए ने जंगल के रास्ते से जा रही कार पर किया हमला, वीडियो हुआ वायरल, लोगों में दहशत का माहौल - नर्मदापुरम में तेंदुए ने कार पर किया हमला

By

Published : Aug 13, 2023, 1:54 PM IST

नर्मदापुरम। इटारसी में शनिवार बीती रात को तेंदुए ने जंगल के रास्ते से जा रहे लोगों की कार पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. ये घटना इटारसी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलक सिन्दूर रोड की है. इस घटना को लेकर आदिवासी सेवा समिति के विनोद वारिवा ने बताया, ''मैं तिलक सिन्दूर मंदिर में भजन कीर्तन वाली महिलाओं को लेने के लिए गया था, लेकिन लौटते वक्त तेंदुआ ने हमले करने की कोशिश की. सबसे पहले एक गाड़ी वाले ऊपर छलांग लगाई. कोशिश नाकाम रही, लेकिन फिर तिलक सिंदूर से दो पहिया वाहन एक साथ आए फिर भी तेंदुए ने छलांग लगाने की कोशिश की. तेंदुए के हमले से किसी को कोई हानि नहीं हुई है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, इसको लेकर वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि, ''तेंदुआ रोड क्रॉस कर रहा था. इसी कारण से लोगों पर हमला कर रहा था.'' साथ में उन्होंने कहा, ''वह तेंदुए का बच्चा नहीं बल्कि ढाई साल का वयस्क तेंदुआ है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details