Narmadapuram News: भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर पहुंचे इटारसी, कहा- पहली बार खेली एशियाई चैंपियनशिप - MP Latest News
नर्मदापुरम।एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम खिलाड़ी विवेक सागर इटारसी पहुंचे. इस दौरान विवेक सागर ने चर्चा में कहा कि एशियाई चैंपियनशिप में वह पहली बार हॉकी खेले हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में चौथी बार चैंपियन बनी है. विवेक सागर ने बताया कि सितंबर में चाइना में एशियन गेम्स होने वाला है. उसी को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. यहीं से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद ही 2024 में ओलंपिक गेम्स में एंट्री हो पाएगी. बता दें कि अभी भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-3 से पराजित कर दिया. ये मुकाबला चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में शनिवार को खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया हाफ टाइम तक 2 गोल से पिछड़ रही थी, तब स्कोर लाइन 3-1 था, फिर मुकाबले के आखिरी 2 क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल दागते हुए जीत हासिल की.