पीसी शर्मा ने BJP पर आरोप, बोले- हिमाचल प्रदेश से चुराई योजना - बीजेपी ने हिमाचल कांग्रेस योजना की नकल की
नर्मदापुरम। देश भर में बजरंग दल एवं भगवान हनुमान को लेकर चर्चा तेज है. पार्टियां भी कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देना चाह रही है. वहीं कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश भर में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया. नर्मदापुरम में भी योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व जनसंपर्क मंत्री एवं कांग्रेस के नेता पीसी शर्मा भी शामिल हुए. उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा पर आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने कमलनाथ को भगवान हनुमान का भक्त भी बताया है. उन्होंने कहा की सरकार योजना की कॉपी कर रही है. हिमाचल प्रदेश की यह योजना है, जिसे भाजपा ने बनाया है. पीसी शर्मा ने कहा कि अगर हमारी सरकारी आती है तो योजना में कोई केटेगरी नहीं होगी. अकाउंट में पैसे सीधे आएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की जो योजना है, वह हिमाचल प्रदेश की योजना की नकल है.