Narmadapuram Municipality राजस्व वसूली में प्रदेश में अव्वल रही नर्मदापुरम नगरपालिका ,CM शिवराज ने किया सम्मानित VIDEO - नर्मदापुरम नगर पालिका सीएमओ
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम नगरपालिका को बेहतर राजस्व वसूली के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया है. (Narmadapuram Municipality) नगरपालिका का राजस्व वसूली के लिए मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान रहा है. जिसको लेकर 30 लाख रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में दिया. नगर निगम और नगर पालिका तथा नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों का प्रशिक्षण सम्मेलन भोपाल में आयोजित हुआ था. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम शिवराज और नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित भाजपा नेता शामिल हुए. नर्मदापुरम नगर पालिका ने 10 करोड़ 60 लाख 71 हजार रुपए की वसूली कर मध्यप्रदेश में अव्वल रही है. नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं नगर पालिका सीएमओ विनोद शुक्ल को मंच पर सम्मानित किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST