नर्मदापुरम में मूंग की फसल पर गहराया इल्ली का संकट, किसान परेशान - नर्मदापुरम में मूंग की फसल पर गहराया इल्ली का संकट
नर्मदापुरम।सिवनी मालवा तहसील के 65 हजार हेक्टेयर से भी ज्यादा रकबे में मूंग की बोई की गई थी, जो अब कीड़ों का शिकार हो रही है. निर्धारित समय में जिस मूंग की बोई हुई थी वो तो कीटनाशक दवा के प्रभाव से थोड़ी बहुत बची हुई है, लेकिन बाद में बोई गई मूंग की फसल में इल्लियों और माहू का प्रकोप देखा जा रहा है. कीटनाशक दवा डालने के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिल पा रही है. भैरोपुर के किसान हेमंत लौवंशी ने बताया कि "हम अगर आज कीटनाशक दवा का छिड़काव करते हैं तो 2-3 दिन बाद फिर माहू और इल्ली का प्रकोप दिखाई देने लगता है. दवाई प्राइवेट दुकानों पर ही उपलब्ध है जो काफी महंगी है. पहले मूंग की फसल में समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता था. लेकिन इस फसल में हर 3 और 4 दिन बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है, जिससे किसान को अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है."