नाबालिग के समर्थन में उतरा कुचबंदिया समाज, विधायक से मिलकर की रेपिस्ट को फांसी देने की मांग - Madhya pradesh news
नर्मदापुरम।जिले के इटारसी तहसील में 16 साल की नाबालिग लड़की से रेप करने वाले रेपिस्ट के खिलाफ कुचबंदिया समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग इंसाफ की गुहार लगाने विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे. साथ ही इटारसी थाने और एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करने व फांसी देने की मांग की है. इस संबंध में विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने कहा कि "आरोपी भाग गया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए आई जी को पत्र लिख रहे हैं. पुलिस से भी आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा है." बता दें कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन आरोपी नाबालिग को बाइक पर बैठा कर अपने घर ले गया, जहां उसने उसके साथ रेप किया. आरोपी के खिलाफ इटारसी थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पर मामला दर्ज होने के बाद वे फरार हो गया है.