Narmadapuram Police Action इटारसी GRP के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर करता था चोरी
नर्मदापुरम। इटारसी जीआरपी ने एक शातिर जहरखुरानी करने वाले आरोपी भरत जैन उर्फ सूरज जैन को भोपाल से (Itarsi GRP Arrested Thief) गिरफ्तार किया है. उसके पास से 4 लाख 50 हजार का माल बरामद किया है. यह शातिर आरोपी राजस्थान का रहने वाला है, पूर्व में 43 मामलों में 12 साल की सजा काटकर हाल ही में जेल से बाहर आया था. जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जीआरपी थाना प्रभारी बीभेंद्रु व्यंकट टांडिया ने बताया कि ''आरोपी को 12 चोरी के मामलों में 10 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी. 3 नवंबर 2022 को जितेंद्र पंडित निवासी कामोठे नवी मुम्बई, ट्रेन 01032 पूजा स्पेशल एक्स. कोच से पटना से कल्याण की यात्रा कर रहे थे. उसी केबिन में बैठे भरत जैन ने बादाम शेक में नशीला पदार्थ मिलकर उन्हें पिला दिया. उनके बेहोश होने पर भरत ने उनका मोबाइल एवं गले से एक सोने की चैन चोरी कर ली. फरियादी की रिपोर्ट पर जीआरपी थाना कल्याण में शून्य का अपराध दर्ज किया गया और डायरी जीआरपी इटारसी भेजी गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की, इसी दौरान पता चला कि आरोप मुंबई में है, सूचना पर पुलिस मुंबई पहुंची, लेकिन आरोपी अपना ठिकाना बदलता रहा. मुंबई से निकल कर नासिक, खरगोन, इंदौर, देवास, होते हुए भोपाल आ गया. टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी जिसे भोपाल में पकड़ लिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST