Narmadapuran News: कुएं में दिखा कोबरा तो ग्रामीण हो गए परेशान, देखें कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
नर्मदापुरम। जिले के चांदौन गांव में खतरनाक कोबरा खेत में बने एक कुएं में जा गिरा. खेत मालिक राम सेवक चौधरी ने सांप की फुंफकार सुनने के बाद कुएं में झांका तो उसे कोबरा दिखाई दिया. उसने अन्य ग्रामीणों को इसके बारे में बताया. इसके बाद इटारसी फॉरेस्ट विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग के वन्य जीव अभिरक्षक अभिजीत यादव और नितिन राजपूत मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारी 35 फीट नीचे कुएं में उतरे और कोबरा का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि कुएं में पानी नहीं होने की वजह से रेस्क्यू में थोड़ी आसानी हुई. कोबरा के पास छुपने के लिए जगह नहीं थी, ऐसे में उसे आसानी से पकड़ लिया गया. कुएं से बाहर निकालने के बाद कोबरा को जंगल में छोड़ दिया गया.