नर्मदापुरम में चलती बोलेरो बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे सवार, देखें VIDEO - नर्मदापुरम आग की खबर
नर्मदापुरम। जिले के औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे-46 पर चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई. इसके बाद ड्राइवर और मालिक ने बोलेरो से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल अनंत शंकर तिवारी और पथरौटा थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन, आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. घटना दोपहर की बताई जा रही है. बोलेरो चालक बैतूल निवासी हरि सरले ने बताया कि "चलते वाहन में अचानक आग कैसे लगी, उसे भी समझ नहीं आया."