Itarsi Railway Station ट्रेन में चढ़ते वक्त बुजुर्ग का फिसला पैर, महिला कांस्टेबल ने मौत के मुंह से ऐसे बचाया - महिला कांस्टेबल ने यात्री की जान बचाई
नर्मदापुरम। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में आज सुबह 9 बजे पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) प्लेटफॉर्म नंबर पर आई हुई थी, इसी बीच एक बुजुर्ग यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा और अनियंत्रित होकर कोच से बाहर गिरने लगा. वहां मौजूद आरपीएफ महिला कांस्टेबल प्रज्ञा की नजर यात्री पर पड़ी, उन्होंने दौड़कर यात्री को कोच के अंदर किया, जिससे उसकी जान बच गई. यह घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रेलवे के अधिकारी सहित हर कोई महिला आरक्षक की बहादुरी की सराहना कर रह है. प्रज्ञा ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग यात्री को सहारा देकर गाड़ी से अंदर किया, जिससे वह यात्री ट्रेन के नीचे आने से बच गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST