मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नर्मदापुरम के किसान ने सर्वेयर को पीटा

ETV Bharat / videos

नर्मदापुरम में गेहूं खरीदी करने वाले सर्वेयर की पिटाई, किसानों का मारपीट वाला VIDEO VIRAL - नर्मदापुरम किसान ने सर्वेयर को पीटा वीडियो वायरल

By

Published : Apr 28, 2023, 5:24 PM IST

नर्मदापुरम।जिले के नवज्योति वेयरहाउस ब्यावरा में समर्थन मूल्य पर खरीदी करने वाले सर्वेयर की किसानों ने पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि खरीदी केंद्र पर सर्वेयर ने किसान की गेहूं की फसल को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद गुस्साए किसानों ने सर्वेयर की पिटाई कर दी. पीड़ित सर्वेयर अब शिकायत करने के लिए दफ्तरों का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी कहीं पर सुनवाई नहीं हो रही है. पीड़ित का कहना है कि "वह नवज्योति वेयरहाउस में सर्वेयर का काम करता है, 2 दिन पहले वेयरहाउस में किसान अपनी गेहूं की उपज को तौलाने के लिए आया था. इसी दौरान गेहूं की ट्राली को चेक किया तो उसमें ऊपर अच्छा माल था और नीचे मिट्टी वाला माल था. जिसके बाद हमने किसान को साफ करके माल लाने के लिए कहा, किसान इस बात पर भड़क गया और पंचनामा फाड़कर अपने 2 साथियों के साथ मिलकर पिटाई कर दी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details